राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के बिसौना गांव में दबंगों ने विवाहिता व उसके बेटे को लाठी-डंडे से पीट दिया। दूसरे दिन थाने पहुंच पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित महिला से तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बिसौना गांव की फूलकली पत्नी लालजी का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में कहासुनी के बाद आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने फूलकली व उसके बेटे बंसत को पीट दिया। मां-बेटे को पिटते देख घर-परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग निकले। दूसरे दिन पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची और मामले की नामजद तहरीर दी।

Today Warta