राकेश केशरी
कौशाम्बी। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्गत किये गये कैलेण्डर वर्ष-2023 के पैरा-10 के अनुपालन में माह-नवम्बर 2023 के चतुर्थ शनिवार 25 नवम्बर 2023 को न्यायिक अधिष्ठान कौशाम्बी के सभी न्यायालय खुले रहेंगे तथा अन्य कार्य दिवसों की भॉति सभी न्यायिक कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किये जायेंगे।