राकेश केशरी
कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी के गड़बड़ा मजरा बिदांव गांव में स्वजल धारा योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी पर गांव के ही दबंग ने कब्जा कर लिया है। पानी टंकी पर कब्जा होने से मोहल्ले के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित मारपीट पर आमादा हो जाता है। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस के साथ बीडीओ से की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए पानी टंकी को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।