टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर बैतुल ✍🏻
बैतुल - पाढर खुर्द निवासी स्व .श्री श्यामराव जी महार समाज मे एक सम्पन्न परिवार के सामाजिक सेवा भाव विचार के सरल व्यक्ति थे। जो पिछले चार पांच महीनो से अधिक बीमार चल रहे थे। डॉ ने उन्हें केंसर पीड़ित होना बताया था। श्यामराव जी का इलाज हमीदिया अस्पताल भोपाल मे काफी दिनो से चल रहा था। डॉ ने कोई ऑपरेशन की सलाह भी दी थी लेकिन शारारिक कमजोरी के चलते सम्भव नही था । परिवार एवम डॉ की तामाम कोशिकाओं के बाद भी श्यामराव जी का देहांत 8 अप्रेल को हो गया था। उनकी आयु लगभग 78 वर्ष थी। जिनकी दस क्रिया 18 अप्रेल को तथा आज 19 अप्रेल बुधवार को श्रद्धानजली एवं तेरहवी का कार्यक्रम उनके निवास स्थान पाढर खुर्द मे रखा गया था। कार्यक्रम मे आस पास गांव के सभी मिलने जुलने वालो परिचित के अलावा दूसरे जिले से रिश्तेदार एवं सामाजिक राजनैतिक व्यपारी बंधु इकट्ठा हुए जिनमे प्रमुख किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन वामनकर अनुसुचित विभाग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक निरापुरे अशोक चौकीकर जिला कांग्रेस मिड़िया प्रभारी योगेश गुप्ता थे । सभी ने दवन्डे परिवार के सदस्यों को सांत्वना देकर स्व . श्री श्यामराव प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके श्रधांजलि अर्पित की है। कार्यक्रम मे शोकाकुल परिवार मे आनन्दराव गोविन्दराव प्रह्लाद पवन विनीत रामकिशोर दवन्डे मौजूद थे।