टुडे वार्ता योगेश गुप्ता✍🏻
बैतुल । जिले का प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर मे कल रात ताले टूट गए और चोर मंदिर मे रखी दान पेटी उठाकर ले गए घटना की जानकारी मिलते ही झल्लार थाना पुलिस की टीम मंदिर पहुंच गई है। और घटना की जांच कर रही है। घटना को लेकर झल्लार थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। पाया गया कि मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे हुए है । और मंदिर मे रखी दान पेटी गायब है। श्री हनुमान की मूर्ति पर चढ़े चांदी के आभूषण यथावत है। उन्हें नही ले जाया गया है । मंदिर के आसपास जांच करने पर मंदिर के पीछे दान पेटी मिल गई है। लेकिन उसके ताले तोड़कर दान की राशि चोर ले गए है ।टना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दे दी गई है । चोरी की घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी केरपानी मंदिर पहुंच गई है इसके अलावा पुलिस डॉग भी पहुंचा है।
पुलिस उक्त घटना की जांच कर रही है।
मंदिर परिसर मे रहते है पुजारी बताया जा रहा है कि केरपानी मंदिर परिसर मे ही पुजारी रहते है। मंदिर के पुराने पुजारी का परिवार भी मंदिर परिसर मे ही रहता है। इसके अलावा तीन और पुजारी इसी परिसर मे रहते है । इसके बावजूद भी चोरो
के हौसले इतने बुलंद के वे ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे गए ।
गौरतलब है। कि पिछले दिनों केरपानी मंदिर में पुजारी को लेकर विवाद हुआ था । मंदिर समिति ने पुराने पुजारी को हटाने के लिए निर्णय लिया था और इसके बाद मंदिर में पूजा के लिए नए पुजारी को नियुक्त किया था । इस विवाद के बाद हनुमान जयंती के दिन पुराने पुजारी के बेटे ने मंदिर परिसर में हंगामा किया था। फिलहाल चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों मे नाराजगी देखी जा रही है । पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है । अगर मंदिर मे कैमरे लगे रहे होंगे तो उसके फुटेज की भी जांच की जाएगी
जिससे चोरी के मामले बड़ी मदद पुलिस को मि सकती है ।