टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर बैतुल
बैतुल। ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना हंस मुख मिलन सार प्रेरणा स्त्रोत सामाजिक स्तर पर बड़ा दायरा रखने वाले महार सामाज मे लोक प्रिय स्व बेचन राम बाबू की आज प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। एक वर्ष पूरे हो चुके जब से बेचन राम बाबू जी हमारे बीच नही रहे। ज्ञात हो कि स्व बेचन बाबू जिले कि विधान सभा आमला की राजनीति मे सामाजिक तौर पर बड़ा दखल रखने वाले लोक प्रिय इंटक के नेता थे। बलकि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्व राम गोपाल अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान जिला महामंत्री भी रहे। कांग्रेस विधायक स्व विनोद डागा और बेचन राम बाबू की जुगल बंदी की चर्चा आस पास के जिलो मे की जाती रही है। 19 - 84 मे विधान सभा आमला चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी रहे। बाबू जी को सपा पार्टी ने भी विधानसभा का अपना प्रत्याशी बनाया था। बेचन राम बाबू का मानना था कि हमेशा जीतने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने अपनी बहू श्रीमती प्रियंका बलराम को भी कांग्रेस से नपा अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था। उनका मानना था। आज 20 अप्रेल को स्व . बेचन राम बाबू की प्रथम पूण्य तिथि पर जिले भर से समाजिक बन्धु व्यपारी वर्ग सहित राजनेता सभी बगडोना पंहुचे उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रधांजलि अर्पित की है। जिनमे करण चन्देलकर अशोक निरापूरे बटेश्वर भारती भगवान जावरे किसान कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व अर्जुन वामनकर ने कहा बाबू जी समाज के युवाओ के लिए प्रेरणा आदर्श रहे है। जिनकी कार्य प्रणाली को महार समाज कभी नही भुलाया सकता है।