टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर बैतुल 8103328297
बैतुल । एस पी सिद्धार्थ चौधरी के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय अनुसार बी बी एम कॉलेज गवर्नमेंट गर्ल्स महाविद्यालय मे निशुल्क लाइसेंस शिविर लगाया गया जिसमे छात्राओं को लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बताई गई लाइसेंस ऑनलाइन किस प्रकार स्वयं के द्वारा बिना जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय जाए हुए अपने मोबाइल लैपटॉप एवं कंप्यूटर पर आधार के जरिए लर्निंग लाइसेंस बनाने की जानकारी दी गई जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा यातायात सुविधा गजेंद्र कैन बालमुकुंद रघुवंशी द्वारा उपस्थित दोनो महाविद्यालय के फैकल्टी मेबरो के साथ दी गई। जिसमे छात्राओ को ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।