चुनावी माहौल को देखते कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा विभाग आदिवासी कांग्रेस का राजपाठ श्री टेकाम को सौंपने का निर्णय 100 प्रतिशत सटीक बैठा है।
टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 8305413100
बैतुल । चुनावी साल मे सभी राजनैतिक पार्टी की अपनी सक्रियता तेज ही चली है। वही आदिवासी प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रामु टेकाम इन दिनों कमलनाथ की नजदीकी बढ़ने से आदिवासी समाज मे नई जाग्रति देखने आ रही है । कमलनाथ ने निर्देश मे अब श्री टेकाम की मध्यप्रदेश बैठक का दौर लगातार चलते रहेगा इसी तारतम्य मे चुनावी रुपरेखा व स्थानीय मुद्दों को लेकर आदिवासी कांग्रेस की चुनिदा नेतृत्व के बीच बुरहानपुर के सर्किट हाउस मे रखी गई सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री टेकाम के आगमन पर पुष्प गुच्छ माला से स्वागत किया।अवसर पर श्री टेकाम ने कहा किआप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत ही पिछले बार प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी थी इस बार भी प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी होंगे वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि रामु टेकाम की नियुक्ति को लेकर प्रेदश के आदिवासी समाज उत्साहित है । वही विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि प्रदेश जनता आज भी कांग्रेस की विचार से प्रभावित है । प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी। कांग्रेस की सरकार ही प्रदेश का विकास करने मे सफल होगी कांग्रेस को झूठी घोषणाओं की जरूरत नही है । बुरहानपुर शहर नेपा नगर धूलकोट ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों इस बैठक मे उपस्थित रहे अन्य सभी विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।