देश

national

उमेश पाल हत्याकाण्ड: अतीक अहमद के एक और नौकर को एसटीएफ ने दबोचा

Sunday, April 2, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के एक और नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अहम जानकारी मिली है। आरोपी कौशांबी जनपद का रहने वाला है। आरोपी का नाम शारूप उर्फ शाहरुख बताया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद के एक और नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अहम जानकारी मिली है। आरोपी कौशांबी जनपद का रहने वाला है। आरोपी का नाम शारूप उर्फ शाहरुख बताया जा रहा है। एसटीएफ का कहना है कि शाहरुख ने असद के कहने पर शूटर अरमान के भाई को शाइस्ता से लेकर पांच लाख रुपया दिया था। यह भी उमेश पाल की हत्या में शामिल रहा है। यह अतीक के ससुर से भी मिलने गया था और उसके कई रिश्तेदारों के संपर्क में था। पुलिस इसको लंबे समय से खोज रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'