देश

national

रंगदारी न देने पर जान से मारने व बरबाद करने की धमकी देने वाले 5 लोगों के खिलाफ गिरवा थाने में मुकदमा दर्ज

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा/ कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । गिरवान पहाड़ के खनन ठेकेदार के मैनेजर द्वारा आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।हमीरपुर जिला के मौदहा थाना अंतर्गत जिगनौड़ा गांव निवासी गिरजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ने गिरवां थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि गिरवाँ गांव स्थित पहाड़ के खनन ठेकेदार संग्राम सिंह का मैनेजर है। बताया है कि 26 मार्च को दोपहर में एक बजे उसके खनन पट्टे में आए पांच लोग आए और गालियां बकने लगे उन्होंने मेरे द्वारा पूछने पर अपने नाम अतुल मोहन, राघवेंद्र मिश्र उर्फ रानू, सुमित उपाध्याय निवासी गण बांदा अनिल तिवारी निवासी जरोहरा (बिसंडा) और कृष्ण कुमार उर्फ के के निवासी खुरहन्ड बताया और कहा कि वे पत्रकार हैं और उन्हें समझना पड़ेगा अगर खदान चलानी है तो प्रतिमाह एक व्यक्ति को एक लाख व अन्य को 25 25 हजार प्रति व्यक्ति देना पड़ेगा । रूपये न देने पर खदान नहीं चलाने देंगे और जान से मरवा दिए जाओगे । आरोप लगाया है कि उसने भय में आकर जेब में पड़े 27 हजार रुपए अतुल मोहन को दे दिए । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भी  घटना के बाद शिकायती पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी । पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर 3 अप्रैल को गिरवाँ थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, बलवा करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'