देश

national

रुपये के विवाद में हुई मारपीट

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कटैया गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर दबंगों ने कुनबे को पीट दिया। थाने पहुंच पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत की। घायलों का उपचार कराने के बाद पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कटैया निवासी मोहम्मद उमर ने बताया कि उसने गांव के ही एक रसूखदार से कुछ पैसा उधार ले रखा है। घर के बाहर बेटे जफर व नसद के साथ अरहर की मड़ाई कर रहा था। इसी दौरान आरोपित साथियों के साथ पहुंचा और उधारी दी गई रकम मांगने लगा। इस पर उसने ईद बाद रकम वापस करने को कहा तो आरोपित ने साथियों के साथ लाठी-डंडे से उसे व उसके बेटों को पीट दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। खून से लथपथ पिता-पुत्र  थाने पहुंचे और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से किया। घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'