देश

national

संविधान के निर्माता बाबा अंबेडकर साहब का जन्म महू मध्यप्रदेश मे होना गर्व की बात है ..कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta




टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

08305413100 ✍🏻

बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करने वाले बाबा साहब अंबेडकर ही थे ..कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा 

बैतूल । जिला कांग्रेस कमेटी  के मीडिया प्रभारी ने बताया कि    जिला मुख्यालय  नेरूह पार्क पर स्थित  बाबा साहब की प्रतिमा चौक पर संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब अम्बेडर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सुबह से सामाजिक संगठन बड़ी मात्रा मे पंहुचे थे युवाओ की बड़ी भीड़ में जयंती को लेकर उत्साहित दिख रहे थे । अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण का बड़ा दौर चला कांग्रेस  विद्यायक निलय डागा पहुचें माल्यापर्ण किया सभी सामाजिक बन्धुओ को शुभकामनाएं दी । वहीं   कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि गर्व की बात है। कि बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश मे हुआ वे बचपन से मेधावी छात्र रहे। बाबा साहब न्यायविद अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप मे पूरे विश्व मे पहचाने जाते रहे थे ।  ब्रजभूषण पांडेय ने बाबा साहब को भारत रत्न और संविधान निर्माता और भारत के पहले कानून मंत्री बताया जो पूरे देश के लिए गर्व की बात रही थी । वहीं सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा कि उस दौरान देश मे माता पिता अपनी बेटियों को पढ़ने लिखने के लिए स्कूल नही भेजते थे । बाबा साहब ने ही समाज की ऐसी रूढ़ि वादी मानसिकता को बदलकर बेटीयों को पढ़ाने लिखाने के लिए उनके माता पिता और बेटियों को शिक्षा का महत्व बताकर प्रेरित किया था । जयंती के अवसर पर जिला महामंत्री ऋषि दीक्षित  किसान कांग्रेस  प्रदेश महामंत्री अर्जुन वामनकर  कारण चन्देलकर डॉ. प्रताप देशमुख राकेश शर्मा महिला ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पा पेंद्रम रमेश भाऊ रोहन मालवी चिंटू मोरे प्रवीण तिवारी वसीम खान सहित भारी संख्या मे समाजिक कार्यकर्ता  भी उपस्थित थे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'