राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) श्री सुजीत कुमार ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आज दूसरे दिन एम0वी0 कान्वेन्ट स्कूल एवं कॉलेज, ओसा में मतदान कार्मिकों को दिये जा रहें द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा कि हैण्डबुक भली-भॉति पढ़ लिया जाय तथा आयोग द्वारा जारी निर्देशों एवं गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।