देश

national

एकता का प्रतीक तिरंगी चादर बाबा सदन को पेश की

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

कौमी एकता सेवा समिति रजि. ने इस वर्ष भी किया भव्य आयोजन

ललितपुर। कौमी एकता सेवा समिति रजि. के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान सूफी संत हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्लाह अलैह के आस्ताने पर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ मिलजुल 3 अप्रैल को तिरंगीचादर पेश की गयी। चादर की शोभायात्रा हजरत सैयद वली फूटा बंगला की मजार से शुरू हुई और चर्च, अभिलाषा पंप होते हुए हजरत सदनशाह की दरगाह पर पहुंची। वहां संस्था के सभी साथियों ने पहुँचकर बाबा से देश की एकता अखण्डता के लिए दुआएं की। कौमी एकता सेवा समिति के अध्यक्ष परवेज पठान ने बताया कि हजरत बाबा सदनशाह रहमत अल्लहा अलैह के आस्ताने से जो अमन और हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का संदेश मिलता है। उसी भाईचारे को विगत कई वर्षों से बनाये रखते हुए कौमी एकता सेवा समिति रजि उर्स के मौके पर हिन्दू मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर तिरंगी चादर पेश करती है एवं समाज में कौमी एकता का संदेश देती आ रही है। संस्था सभी धर्मों के त्यौहारों पर विभिन्न आयोजन आयोजित करके हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का सन्देश देती है। इस अवसर पर अध्यक्ष परवेज पठान, सपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, धर्मेन्द्र रूपेश श्रीवास्तव, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पाल रिंकू, भगतसिंह राठौर, दीपक फौजी, दयाराम राजपूत, शत्रुघन यादव, कुणाल राजा, नरेन्द्र, आयुष सैनी, राजेश झा, नितेश रजक, शैलेन्द्र यादव, मुजम्मिल पठान, चन्दन अहिरवार, राहुल साहू, रोहित यादव, अंकित साहू, दिव्यांशु राजन, मकबूल राइन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'