देश

national

तीन वांछित चोरो को चोरी के 48 चमड़े के पीस बरामद किया गया गिरफ्तार

Monday, April 17, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तीन वांछित चोर अभियुक्तों को कब्जे से 48 चमड़े के पीस बरामद कर  गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि सोमवार को उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा मय हमराह फोर्स द्वारा थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण रवीन्द्र मिश्रा 30 पुत्र ओमकार मिश्रा निवासी रामजानकी नगर थाना फरेंदा जनपद गोरखपुर, कासिफ उर्फ रानू 32 पुत्र स्व० वकील अहमद निवासी B 209 अहमद नगर अंगूरी बाग थाना जाजमऊ जनपद कानपुर नगर, सलमान 22 पुत्र स्व0 पप्पू निवासी 237/220 मकदूम शआला BKD चौराहा थान जाजमऊ कानपुर नगर के रहने वाले के कब्जे से 48 अदद चमड़े के पीस बरामद कर सुपर स्कूल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'