देश

national

पेयजल परियोजनाओं की प्रगति देखने पहुंचे उपमुख्यमंत्री

Sunday, April 9, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

बंद पडी पेयजल योजना को जल्द शुरू कराने के निर्देश

ललितपुर। जिले के भ्रमण को आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश कुमार पाठक ने ग्राम कडेसरा कलां में नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाई जा रहे प्रोजेक्ट की प्रगति देखी। इस दौरान उन्होनें कंपनी द्वारा कराए गए कार्यो की गुणवत्ता देखी तथा परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली।

ग्राम कडेसराकलां में नमामि गंगे परियोजना के तहत गठित 22 ग्रामों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कडेसराकलां के कुरायाऊ टोरिया पर बनाई जा रही पेयजल योजना को देखने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार की दोपहर पहुंचे। जहां उन्होनें पेयजल टंकी, फिल्टर प्लांट सहित अन्य कराए गए कार्यो को देखा। इस दौरान उन्होनें नामामि गंगे के एडीएम लवकुश त्रिपाठी से उन्होनें परियोजना के बंद होने की कारण जाना तथा तत्काल पुनरू कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रामरतन कुशवाहा, स्थानीय बीजेपी नेता हरिश्चन्द्र रावत, धर्मेश दिवेद्वी, विजय मिश्रा, रवि अगरिया, राजू चौबे, सुनील त्रिपाठी बाबा, नीरज पटैरिया समेत ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'