मोहम्मद जमाल
गंज मुरादाबाद उन्नाव कसबे में भैंस चोर गिरोह ने बड़ी ही चालाकी से रात का फायदा उठाते हुवे मोहल्ला आनंदी टोला निवासी रामसजीवन यादव जो की भैंस व्यापारी है उनके घर से दो भैसी जिनकी कीमत लगभग 1,50000 बताई गई उनको बड़ी ही चालाकी से चोरी कर घटना को अंजाम दिया जबकि मोहल्ला आनंदी टोला में जाने के दो रास्ते एक मुख्य रास्ता और हकीमी मस्जिद के पीछे मुख्य रास्ते में कुशवाहा मेडिकल स्टोर पर सीसी टीवी कैमरे लगे होने के कारण भैंस चोरों ने पीछे का रास्ते से घटना को अंजाम दिया इससे भैंस व्यापारी राम सजीवन यादव के बताने के कसबे के भी लोग मिले होने की संभावना हो सकती है जिन्होंने सीसी टीवी कैमरे की जानकारी थी कोतवाली बांगरमऊ में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच करके चोरों के खिलाफ सख्त करने का आश्वासन दिया ।