देश

national

वार्षिक परीक्षाफल और कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण एवं नवीन नामाकंन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Monday, April 3, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। मियाँगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय  मियाँगंज प्रथम मे वार्षिक परीक्षाफल और कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण  एवं नवीन नामाकंन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे मुरव्य अतिथि विधायक बम्बा लाल दिवाकर विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी  शिवेश कुमार सिंह ,जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष  करम सिंह,ब्लाक अध्यक्ष  अविनाश तिवारी ,महामंत्री  सचिन सिंह ,प्रवक्ता  आशुतोष त्रिपाठी ,श्रीमती सोनू सिंह  स्काउट गाइड कैप्टन आदि  ने अपने अपने विचारो को साझा किया एवं नये सत्र को सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर विद्यालय मे ज्यादा से ज्यादा नामाकंन प्रक्रिया पर जोर दिया विधायक बम्बा लाल दिवाकर  ने कहा कि मियाँगंज का हर एक विद्यालय को निपुण बनाना हमारा लक्ष्य है और अधिक से अधिक नामाकंन कराके जिले मे प्रथम स्थान पाना हमारा लक्ष्य हैशिक्षा के क्षेत्र मे हर सम्भव प्रयास एवं मदद करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम  मे  रिषेन्द्र राणा ,, हिमाँशु कुमार , चक्रसुदर्शन सिंह, , अशोक कुमार  सुमित मिश्रा  ADOपंचायत,श्रीमती बबिता त्रिवेदी ,श्री मती प्रीती रावत , पूर्व ग्राम प्रधान  अन्नू अवस्थी ,  एवं अभिभावक बन्धु  एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । वहीं मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी प्राथमिक शिक्षक संघ विवेक तिवारी मौजूद थे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'