प्रशान्त तिवारी
पाली (हरदोई)-मंगलवार को उत्तर प्रदेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे कामयाबी पाकर खुशी से चमक उठे। नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन के एक छात्र व एक छात्रा ने संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप करके सफलता का परचम लहराया है ।मंगलवार को जैसे ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही पब्लिक शिक्षा निकेतन में पढ़ने वाले बाबरपुर निवासी ऋषभ दीक्षित व पाली निवासी सलोनी कुशवाहा का घर खुशी से चहक उठा । बाबरपुर निवासी विमल कुमार के बेटे ऋषभ दीक्षित व पाली निवासी कुशवाहा की बेटी सलोनी कुशवाहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 529 अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा प्रियांशु मिश्रा व देव ने 521 अंक प्राप्त करके विद्यालय में द्वितीय व कौशल राजपूत ने 516 अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय टॉपर ऋषभ व सलोनी की कामयाबी पर उसके परिजन ही नहीं गुरुजन भी काफी प्रफुल्लित दिखे। सभी ने उन्हें सफलता पर बधाई दी और मिठाई खिलाई। पब्लिक शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने शिक्षकों सहित घर जाकर उनकी कामयाबी पर मिष्ठान खिलाकर शुुुुुभकामनाएं दी। छात्रों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया ।