Showing posts with label Hardoi. Show all posts
Showing posts with label Hardoi. Show all posts

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के यशश्वी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मल्लावां में जन सभा को किया सम्बोधित

No comments

Friday, April 28, 2023



प्रशान्त तिवारी

मल्लावां/हरदोई।  मल्लावां में नगर निकाय चुनाव लेकर भाजपा के यशश्वी उप मुख्यमंत्री ने ब्रजेश पाठक ने किया सम्बोधित भाजपा ने मल्लावां से सुशीला देवी को टिकेट दिया है उनके समर्थन में यह जन सभा की गई थी उप मुख्यमंत्री का उड़न खटोला लगभग 11:15 मिनट पर मल्लावां के जूनियर हाईस्कूल मैदान पर उतरा उनका स्वागत करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा, व मल्लावां बिलग्राम विधान सभा के लोक प्रिय विधायक आशीष सिंह आशू ने किया। मल्लावां में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निकट पाठक मार्केट में भी युवा भाजपा नेता गौरव पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थको ने फूल मालाओ को पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मनोज अग्निहोत्री,संजीव पाठक,शैलेन्द्र वर्मा,हर्षित गुप्ता,दीपांशु सोनी,अंकित मिश्रा,विकास पाठक,जितेन्द्र पाठक दीपक पांडे, अभय मिश्रा,संदीप पाठक सहित महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसभा में मिश्रिक  सांसद अशोक रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रेमावती जी उपस्थित रही। जन सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।और भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई।सुशीला देवी के समर्थन में वोट करने की अपील की। इस अवसर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था की गई।

मतगणना केंद्र पर पंत इंटर कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

No comments



प्रशान्त तिवारी

पाली -हरदोई / जिला अधिकारी ने गुरुवार को मतगणना केंद्र पंत इंटर  कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा के निर्देश दिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं स्ट्रांग रूम सहित संपूर्ण मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के आसपास रखे खोखो को मतगणना होने से पहले इन्हें हटा दिया जाए उन्होंने कहा मतगणना केंद्र पर जिस चीज की कमी हो उसे तुरंत पूरा किया जाए इस मौके पर एसडीएम सवायपुर अभिषेक सिंह नायब तहसीलदार मुकेश कुमार  प्रकाश चंद गोपालन बबलू दीक्षित थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे मौजूद रहे।

ऋषभ व सलोनी बने विद्यालय टॉपर

No comments



प्रशान्त तिवारी

पाली (हरदोई)-मंगलवार को उत्तर प्रदेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे कामयाबी पाकर खुशी से चमक उठे। नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन के एक छात्र व एक छात्रा ने संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप करके सफलता का परचम लहराया है ।मंगलवार को जैसे ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही पब्लिक शिक्षा निकेतन में पढ़ने वाले बाबरपुर निवासी ऋषभ दीक्षित व पाली निवासी सलोनी कुशवाहा का घर खुशी से चहक उठा । बाबरपुर निवासी विमल कुमार के बेटे ऋषभ दीक्षित व पाली निवासी कुशवाहा की बेटी सलोनी कुशवाहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 529 अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा प्रियांशु मिश्रा व देव ने 521 अंक प्राप्त करके विद्यालय में द्वितीय व कौशल राजपूत ने 516 अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय टॉपर ऋषभ व सलोनी  की कामयाबी पर उसके परिजन ही नहीं गुरुजन भी काफी प्रफुल्लित दिखे। सभी ने उन्हें सफलता पर बधाई दी और मिठाई खिलाई। पब्लिक शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने शिक्षकों सहित घर जाकर उनकी कामयाबी पर मिष्ठान खिलाकर शुुुुुभकामनाएं दी। छात्रों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया ।

मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई जम कर मारपीट, 8 लोग हुए घायल

No comments

Monday, April 10, 2023

 


 हरपालपुर (हरदोई)- हरपालपुर इलाके में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं। पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गए युवक के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए हरपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।बताया गया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी अनिकेत पुत्र वीर बहादुर व विक्रम सिंह पुत्र विश्राम सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को चोटे आई हैं। घटना पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गए युवक से मामूली कहासुनी के बाद हुई है। हरपालपुर पुलिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद मारपीट हुई है। जिसमें 8लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद दोषियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- राशिद बिलग्रामीं ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

No comments



बिलग्राम (हरदोई)- हरदोई जनपद के बिलग्राम में राशिद बिलग्रामी ने मुस्लिम भाइयों को किया रोजा इफ्तार पर निमंत्रित। राशिद बिलग्रामी अपने काम से मशहूर हैं, एक समाजसेवी व्यक्ति भी हैं । बिलग्राम क़स्बे के मशहूर जनपद तथा दूसरे राज्यों में अपनी सामाजिक पहचान व मजबूत पकड़ रखने वाले समाजसेवी राशिद बिलग्रामीं  ने अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। एक ही दस्तरखान पर सभी ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इसके पश्चात राशिद बिलग्रामी ने सभी मुस्लिम भाइयों को रोजा पर्व की सभी को मुबारकबाद दी। व देश हित के लिए दुआएं की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राशिद बिलग्रामीं, इरफान हैदर, पत्रकार चांद बाबू, एवं रोजा इफ्तार पार्टी पर निमंत्रित किए गए ब्यक्ति मौजूद रहे।

हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत

No comments

Sunday, April 2, 2023



हरदोई। हरदोई में बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई। एक दोस्त का शव एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिलने से तरह-तरह की चचार्एं हो रहीं हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों बाइक पर सवार थे, वहीं, एक दोस्त का शव दो शवों से एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार, हरदोई जनपद के सांड़ी हरदोई मार्ग पर माझिया गांव के पास शनिवार की देर रात यह हादसा हुआ। अनिल उर्फ पिन्कू (35), विन्नू (30) और लुक्का (25) एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात सांडी से अपने गांव जजवासी वापस जा रहे थे।

इसी बीच माझिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। पिंकू और विन्नू के शव रात में ही मिल गए, जबकि लुक्का का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के पास में मिला है। ऐसे में हादसे को लेकर तरह-तरह की चचार्एं हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।


श्री जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना में हुआ रोजगार मेला 47 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

No comments

Tuesday, March 21, 2023



कछौना, हरदोई। कस्बे के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज के पुरुष महिला अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजित रोजगार मेले में 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न पदों के लिए 308 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया। अभ्यर्थियों ने आवेदन के रूप में कंपनियों से संबंधित कार्य निर्धारित प्रपत्र भरकर परीक्षा साक्षात्कार में भाग लिया।साक्षात्कार के बाद 47 अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया। जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया इस तरह आयोजन से बेरोजगार युवक-युवतियों को एक मंच मिलता है। रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर व उसके बारे में जानकारी मिलती है। अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी प्रियंक अग्रवाल, अमिता सिंह, श्रवण गुप्ता व कंपनी के प्रतिनिधि गण, विद्यालय के प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल, उप प्रधानाचार्य प्रदीप, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संडीला औद्योगिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण हब बना है। जिसमें नामी-गिरामी कंपनियां बर्जर, हल्दीराम, डालडा, पेप्सिको सहित सैकड़ों स्थापित हो रही है। जिसमें युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा, क्षेत्र का विकास होगा, संडीला औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश में एक नई पहचान बन रहा है।

रेलवे के तानाशाह रवैए के विरोध में एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

No comments



कछौना, हरदोई। बालामऊ शाखा एनआरएमयू द्वारा विभिन्न मंचों को लेकर रनिंग स्टाफ ने धरना प्रदर्शन किया। रेल प्रशासन के तानाशाह रवैया के विरुद्ध पुरजोर विरोध किया गया। सोमवार को बालामऊ शाखा एनआरएमयू द्वारा बालामऊ के लोकों लम्बित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। रनिंग कर्मचारियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सभी रेल कर्मियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। 21 मार्च को एनपीएस के विरोध में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मियों को भाग लेने के लिए रणनीति बनाई गई।  इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष अशोक बघेल, सहायक शाखा सचिव मुकेश कुमार सिंह, मुस्तफा अली, मुकेश कुशवाहा, युवा संयोजक सौरव कुमार शाखा सचिव सलीम सौरव श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।

दर्दनाक हादसा: बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में दूल्हे समेत पांच की मौत

No comments

Saturday, February 18, 2023



हरदोई। हरदोई जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। बरातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत पांच की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम ने बताया कि अनियंत्रित होकर बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई थी, जिसके बाद यह हादसा हो गया है। हरपालपुर क्षेत्र के कुड़हा गांव के देवेश पुत्र ओमवीर की शुक्रवार को शादी थी। बताते हैं कि कई गाड़ियों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव जा रहे थे। इन गाड़ियों में शामिल एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजबहा में जा गिरी। बोलेरो के अंदर आठ बराती मौजूद थे। जिनमें 12 वर्षीय रुद्र व दूल्हा देवेश के बहनोई बिपनेश निवासी जलालपुर पनबारा जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय दूल्हा देवेश (20), पिता ओमबीर, ड्राइवर सुमित सिंह की मौत हो गई। जबकि बोलेरो सवार अंकित, राजेश, जगतपाल को उनके परिजन इलाज के लिए फरुर्खाबाद लेकर चले गए। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राजेश द्विवेदी ने बताया कि सड़क हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हुई है। घटना की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।


अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने चरण पादुका का किया वितरण

No comments

Wednesday, January 18, 2023



बावन (हरदोई)-  हरदोई में अखिल भारतीय वैश्य एकता महासभा द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोगो की मदद कर भीषण ठंड मे ठिठुर रहे लोगो को महिलाओं व बच्चों को चरण पादुका का वितरण किया गया,

इन दिनों पड़ रही ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले समाजसेवा अखिल भारतीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष अलोक गुप्ता ने सर्दी के दिनों में राम जानकी मंदिर प्रांगण रोडवेज बस अड्डा, मेडिकल कॉलेज हरदोई, रेलवे स्टेशन, बाबा मंदिर में चरण पादुका का वितरण किया, समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए व्यापारी समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।

सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग  मिलने से गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे। इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राणा, रीना गुप्ता, अविनाश गुप्ता जी, भगवान सरण गुप्ता, बॉबी गुप्ता, अलका गुप्ता, आशीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता, सूरज गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता, देवेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ll

पीड़ित व्यक्ति ने लगाई क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार

No comments

Tuesday, December 20, 2022



मो समीर

बेनीगंज/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के उमरारी गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने क्षेत्राधिकारी हरियावा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने अपने गांव निवासी अमित उर्फ वीरेंद्र सिंह पुत्र संजय सिंह को गन्ना की फसल बोने हेतु अपना 12 बीघा खेत ठेके पर दिया था जिसका पच्चीस हजार रुपए अभी बाकी है। बताया कि ठेके की अवधि गन्ना फसल समाप्त होने तक थी। बावजूद इसके अमित उर्फ वीरेंद्र सिंह ने गन्ने की फसल काटकर उसमें जबरन गेहूं की फसल बोने हेतु खेत की जुताई कर दी। मना करने पर अमित सिंह, दिनेश पुत्र रामपाल, राजू पुत्र उमेश एक राय होकर गाली गलौज करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए और मारपीट की। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए 18 दिसंबर को रविवार की रात आरोपी ट्रैक्टर लेकर पीड़ित के मकान के पास आए और उसकी बाउंड्रीवॉल में टक्कर मार कर गिरा दिया जिससे पीड़ित का काफी नुकसान हो गया। साथ ही पीड़ित के बड़े भाई गुड्डू सिंह से कहा कि गोली मार देंगे। पीड़ित उक्त दबंगों से काफी भयभीत है। पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार इसके पूर्व भी आरोपी गण कई बार उसे व उसके परिवारी जनों को प्रताड़ित कर चुके हैं जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत हैं। उसने विपक्षीगणों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी हरियावा से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

New Post

No comments

Friday, August 26, 2022


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'