प्रशान्त तिवारी
मल्लावां/हरदोई। मल्लावां में नगर निकाय चुनाव लेकर भाजपा के यशश्वी उप मुख्यमंत्री ने ब्रजेश पाठक ने किया सम्बोधित भाजपा ने मल्लावां से सुशीला देवी को टिकेट दिया है उनके समर्थन में यह जन सभा की गई थी उप मुख्यमंत्री का उड़न खटोला लगभग 11:15 मिनट पर मल्लावां के जूनियर हाईस्कूल मैदान पर उतरा उनका स्वागत करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा, व मल्लावां बिलग्राम विधान सभा के लोक प्रिय विधायक आशीष सिंह आशू ने किया। मल्लावां में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निकट पाठक मार्केट में भी युवा भाजपा नेता गौरव पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थको ने फूल मालाओ को पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मनोज अग्निहोत्री,संजीव पाठक,शैलेन्द्र वर्मा,हर्षित गुप्ता,दीपांशु सोनी,अंकित मिश्रा,विकास पाठक,जितेन्द्र पाठक दीपक पांडे, अभय मिश्रा,संदीप पाठक सहित महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसभा में मिश्रिक सांसद अशोक रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रेमावती जी उपस्थित रही। जन सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।और भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई।सुशीला देवी के समर्थन में वोट करने की अपील की। इस अवसर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था की गई।