देश

national

परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण की घोषणा पर श्री खण्डेलवाल का माना आभार

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



योगेश गुप्ता टुडे वार्ता

8305413100 ✍🏻

सनातन ब्राह्मण महासमाज की बैठक परशुराम मंदिर में संपन्न

बैतूल । सनातन ब्राह्मण महा समाज की बैठक  बडोरा स्थित परशुराम मंदिर मे संपन्न हुई । बैठक मे 21 अप्रैल को शहर के शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय के समीप विकास वार्ड स्थित परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर नपा के जरिये से करीब 34 लाख रुपए की राशि आवंटित कराये जाने पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों द्वारा पूर्व  भाजपा सांसद हेमंत खंडेलवाल सांसद दुर्गादास उईके नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर जिला योजना समिति के सदस्य विकास वार्ड के जुझारू पार्षद आनंद प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक मे सनातन ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र (मन्नू) दीक्षित ने जनप्रतिनिधियों द्वारा चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रयास की सराहना की है। कहा  जब इतना खर्च हमारे  प्रभु परशुराम चौक हेतु नपा के जरिये किया जा रहा है। 251 किलो ग्राम का अष्टधातु से निर्मित फरसा लगवाया जाएगा फरसे शस्त्र का निर्माण प्रत्येक ब्राह्मण परिवार से सहयोग राशि लेकर परशुराम चौक पर धूमधाम से स्थापित करेंगे। कहा सर्वप्रथम वर्ष 2017 मे तत्कालीन नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य एवं उनकी नगर परिषद के द्वारा जे एच कालेज चौक भगवान  परशुराम चौक किया गया था। श्री आर्य का  आभार किया । उन्होंने  समाज की मांग पर  भगवान परशुराम मंदिर बडोरा उत्थान के लिए श्री खंडेलवाल ने एक लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है। इस अवसर पर समाज की मुख्य संरक्षक सुश्री उषा द्विवेदी अध्यक्ष पंडित सुभाष पांडे, समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमति शोभा भट्ट, संरक्षक पं. अनिल मिश्रा, पं. राकेश बाजपेयी, पं. नरेंद्र अवस्थी, पं. हीरेंद्र शुक्ला, पं. महेश पचौरी, श्रीमती शकुंतला पचौरी, श्रीमती नीलम दुबे, पं. आर.एस. द्विवेदी, पं. संजय द्विवेदी, पं. नारायण मिश्रा, पं. रवि त्रिपाठी, पं. राजेश दीक्षित, पं. मयंक भार्गव, पं. मनोज भार्गव, पं. ऋषि दीक्षित  मौजूद थे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'