देश

national

- राशिद बिलग्रामीं ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

Monday, April 10, 2023

/ by Today Warta



बिलग्राम (हरदोई)- हरदोई जनपद के बिलग्राम में राशिद बिलग्रामी ने मुस्लिम भाइयों को किया रोजा इफ्तार पर निमंत्रित। राशिद बिलग्रामी अपने काम से मशहूर हैं, एक समाजसेवी व्यक्ति भी हैं । बिलग्राम क़स्बे के मशहूर जनपद तथा दूसरे राज्यों में अपनी सामाजिक पहचान व मजबूत पकड़ रखने वाले समाजसेवी राशिद बिलग्रामीं  ने अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। एक ही दस्तरखान पर सभी ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इसके पश्चात राशिद बिलग्रामी ने सभी मुस्लिम भाइयों को रोजा पर्व की सभी को मुबारकबाद दी। व देश हित के लिए दुआएं की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राशिद बिलग्रामीं, इरफान हैदर, पत्रकार चांद बाबू, एवं रोजा इफ्तार पार्टी पर निमंत्रित किए गए ब्यक्ति मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'