राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवाघाट थाने की पुलिस ने महेवा गांव के समीप जुए की फड़ से तीन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से एक हजार रुपये नकदी के साथ ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पकड़े गए जुआरी राम मिलन, रामचंद्र, राम सुमेर निवासी घोघ का पुरवा महेवाघाट हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
.png) Today Warta
Today Warta