राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के धुमाई का मजरा बंधवापर गांव के बाहर अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग की लपेट में आकर लगभग चार बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतो में लगी आग देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है की धुमाई का मजरा बंधवापर गांव के बाहर गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई खेतो में आग की लपटे देख आसपास रहे किसानों में अफरा तफरी मच गई और लाठी , डंडा व डिब्बा बाल्टी आदि लेकर खेतो की ओर दौड़ पड़े इस दौरान घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग की विभीषिका में धुमाई निवासी राजू पुत्र कलेसुर का दस विश्वा , रघुराज पुत्र सुरजदीन का दस विश्वा,कल्लू पुत्र कलेसुर का 15 विश्वा, निरंजन पुत्र रामेसुर का दस विश्वा, प्रमोद कुमार पुत्र जागेसुर का दस विश्वा के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Today Warta