कमल सिंह
बांदा-रमज़ान का महीना चल रहा है ब्रहस्पतिवार को 14 वाँ रोज़ा था जैसे जैसे रमज़ान के दिन गुज़र रहे हैं रोज़ा इफ्तार पार्टियों का सिलसिला भी तेज हो रहा है इसी कड़ी में हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक बांदा के नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसी की दरगाह परिसर में दरगाह के मुतवल्ली निज़ाम फारूकी और हसन फारूकी की तरफ से रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, इस रोज़ा इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोज़ेदारों ने पहुंच कर रोज़ा खोला इफ्तार पार्टी के बाद दरगाह परिसर में ही बनी मस्जिद में मगरिब की नमाज़ अदा की गई ।
सैय्यद ख़ुश्तर रब्बानी ने मगरिब की नमाज़ पढ़ाई नमाज़ के बाद खैरो बरकत के साथ साथ मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई ।
इस आयोजन में आस्ताना खादिम अजमल शाह वारसी मुन्ना बाबा ,लल्लू भाई समाज सेवी, असलम भाई, अनवर बांदवी,शीबू नियाज़ी, डाक्टर शरीफ, शहजादे वारसी, जावेद, नदीम,सहित सैकड़ों रोज़ेदार मौजूद रहे ।

Today Warta