मोहम्मद जमाल
उन्नाव। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई के आयोजन में बिजली विभाग से सम्बन्धित वादों के मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने को लेकर बुधवार शाम को अवधेश कुमार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता महेन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला जज /नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा की गयी जिसमें निम्न बिजली विभाग के पदाधिकारीगण हेमेन्द्र सिंह अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अमित सिंह उपखण्ड अधिकारी विद्युत नगर क्षेत्र आदि उपस्थित रहें। उक्त बैठक में महेन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला जज /नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लोक अदालत में निस्तारण होने योग्य बिजली विभाग से सम्बन्धित वादों की समीक्षा करते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया और सम्बन्धित बिजली विभाग के अधिकारीगण को लोक अदालत में निस्तारण योग्य वादों को चिन्हित करते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई में निस्तारण कराने एवं चिन्हित वादों से सम्बन्धित पक्षकारों पर नोटिस की तामिला भी समय से कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिससे अधिक से साधिक वादों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिमा श्रीवास्तव, के दिशा निर्देश में बुधवार को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर अवधेश कुमार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक राम शिरोमणि यादव, डिप्टी जेलर सुश्री अंजलि वर्मा, डिप्टी जेलर प्रभाकांत पाण्डेय उपस्थित रहे।