राकेश केशरी
कौशाम्बी। लोकसभा स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा जिला स्टेडियम में 564 छात्रों ने कबड्डी खो-खो कुश्ती में जोर आजमाइश की दूसरे दिन के खेल में बतौर मुख्य अतिथि शीतला प्रसाद पटेल पूर्व विधायक सिराथू ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर सांसद विनोद सोनकर का प्रयास निश्चित तौर पर जिले के खेल की प्रतिभाओं प्रतिभाएं उभर कर देश व विदेश में जनपद का नाम रोशन करेंगे इसके बाद खेल की शुरूआत में कुश्ती में पुरुष वर्ग 45 किलोग्राम में प्रथम जयकरन मूरतगंज ननकू पाल सरसावा ब्लॉक से द्वितीय स्थान पर व अजय सरोज बाबागंज से तृतीय स्थान पर आए 50 किलो वर्ग में अमित कुमार मंझनपुर से प्रथम 54 किलो वर्ग में मोहम्मद सैफ कड़ा ब्लॉक से प्रथम 58 किलो में आदेश राणा मंझनपुर से खो-खो महिला वर्ग में मंझनपुर की टीम विजेता हुई और उप विजेता मूरतगंज टीम कबड्डी महिला वर्ग में विजेता ने वदा उपविजेता मंझनपुर की टीम रही। इस मौके पर डॉक्टर गुलाब कुशवाहा, प्रेम चन्द्र चैधरी, बबलू गर्ग, रुस्तम खान, सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

Today Warta