देश

national

जनपद में कोई भी सड़क गुड्ढायुक्त न रहे : उप मुख्यमंत्री

Saturday, April 8, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर इसी मनोवेग से कार्य करने के निर्देश

मरीजों को बाहर की एक भी दवा लिखी तो निश्चित होगी कार्यवाही

व्यक्तिगत प्रसास कर चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के निर्देश

हाई-वे पर स्थित अवैध शराब की दुकान को तत्काल हटाये जाने के निर्देश

ललितपुर। उ.प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सांसद अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री मनोहरलाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, एमएलसी शिक्षक डा.बाबूलाल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आच्छादन पर प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए कहा कि जनपद ललितपुर में विकास कार्यों एवं योजनाओं में अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारीगणों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसी मनोवेग से कार्य करते रहें, ताकि जनपद ललितपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड में अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का आच्छादन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही निर्माण कार्य भी तेजी से कराये जायें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को हाईवे पर स्थित अवैध शराब की दुकान तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान सीवीओ ने बताया कि जनपद में कुल 53 गोशालाएं हैं, जिनमें कुल 43498 गोवंश संरक्षित हैं। इनमें से 8812 गोवंश सहभागिता योजना में 4041 पशुपाल कों को सुपुर्द किये गए हैं। कुल 43498 लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गोवंश को संरक्षित कर लिया गया है। इस पर उप मुख्यमंत्री जी ने गौशालाओं में चारा एवं भूसा का भुगतान समय से करने एवं भूसे की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। गेहूं खरीद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में 46 क्रय केन्द्र स्थापित किये गए हैं, जिन पर अब तक 184 क्विटल खरीद की जा चुकी है। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद मुख्यालय पर 23.30 घण्टे, तहसील मुख्यालय पर 20.38 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे आपूर्ति की जा रही है। साथ ही जनपद में 67 प्रतिश्ज्ञत राजस्व वसूली की गई है। इस पर निर्देश दिये गए कि ऑवरबिलिंग की शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि कुल 792 कि.मी. में से 208 कि.मी. सड़कों को पूर्व में गड्ढामुक्त किया जा चुका है, वर्तमान में पुन: सर्वे कराया जा रहा है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सड़कों का सर्वे कराकर रिपोर्ट दें, जनपद में कोई भी सड़क गड्ढायुक्त न रहे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद के सभी हैल्थ वैलनेश सेन्टरों पर बिजली का कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें, इसके अलावा यदि मरीजों को बाहर की एक भी दवा लिखी गई तो कार्यवाही निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि व्यक्तिगत प्रयास करते हुए चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरें, इसलिए लिए विज्ञापन निकलवाएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मेन्टीनेन्स व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही सभी सीएचओ की काउंसलिंग कर चिकित्सा इकाईयों पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की समीक्षा के दौरान डीपीओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1124 ऑगनबाड़ी केन्द्र हैं, जिसमें 982 ऑगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र एवं 142 आंगनबाड़ी केन्द्र नगरीय क्षेत्र में संचालित हैं। सभी केन्द्रों पर टीचिंग एवं लर्निंग किट दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 13011 के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवास सेंग्शन कर दिये गए हैं, इसी प्रकार शहरी आवास योजना में 82.93 प्रतिशत प्रगति कर ली गई है। मुख्यमंत्री आवासा योजना के तहत सहरिया समुदाय को 875 आवासों के सापेक्ष शत-प्रतिशत सेंग्शन कर दिये गए हैं। पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 415 ग्राम सचिवालयों के सापेक्ष 412 ग्राम सचिवालयों का निर्माण कराया जा चुका है। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 3718 लाभार्थियों को प्रथम ऋण, 845 को द्वितीय तथा 05 लाभार्थियों को तृतीय ऋण प्रदान किया जा चुका है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटर्स पर जनपद के प्राईमरी व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 91.60 प्रतिशत प्रगति हासिल कर ली गई है तथा स्कूल चलो अभियान के तहत अब तक 9781 प्रवेश दिये जा चुके हैं। शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम है, सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा रही है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गए हैं, सभी अधिकारीगण उनका अक्षरश: पालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, डीएफओ दीक्षा भण्डारी, एडीएम एफआर गुलशन कुमार, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा.जेएस बक्शी, डीडीओ केएन पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, बीएसए रामप्रवेश, डीपीओ नन्दलाल सिंह, डीपीओ नीरज सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'