मोहम्मद जमाल
मियाँगंज । विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मियाँगंज में ग्राम प्रधान नगमा अंसारी व ब्लाक मियाँगंज के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसमे प्राथमिक विधालय के छात्रों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओं ने तख्तियां लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुवे कहा की गाँव को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये सभी लोग सहयोग करे प्लास्टिक की पन्नी,फाइवर सहित अन्य कूड़े कचरे को जगह जगह न फेंके उसे एकत्रित कर एक चयनित जगह कूड़ा डालें जिससे कि बीमारियों से बचाव किया जा सके और गाँव साफ सुथरा बना रहे । इस अवसर पर प्रधान नगमा अंसारी,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ज़फर अंसारी,हसीना,सहायक विकास अधिकारी पंचायत सचिन राणा,ग्राम पंचायत सचिव सुमित मिश्रा,पंचायत सचिव पंकज त्रिवेदी,पंचायत सचिव तारा बाबू,पंचायत सहायक सलोनी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें ।