मोहम्मद जमाल
शुरू हुई निःशुल्क संगीत शिक्षा
भजन संध्या में भावविभोर हो झूमें श्रद्धालु
उन्नाव। विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में मिश्रा कॉलोनी स्थित समिति कार्यालय परिसर में निःशुल्क श्री प्रियाकांतु जी महाराज संगीत विद्यालय का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से हुआ। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने ठाकुर जी का पूजन अर्चन के बाद संगीत विद्यालय का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए उन्नाव और आस पास की प्रतिभाओं का संगीत की निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का आवाहन किया। समिति के मुख्य सहयोगी आर के जी अभिनंदन परिवार से अंशू गुप्ता ने सपरिवार पूजन व आरती में शामिल हो बताया कि संगीत की प्रत्येक विधा की पूर्णतयः निःशुल्क शिक्षा हेतु इस विद्यालय की स्थापना की गई है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा संगीत प्रेमी ले सकते हैं। समिति के सचिव जी एस भदौरिया ने पहले ही दिन सोलह प्रवेश होने की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रातः 10 से 12 बजे और सायं 4 से 6 बजे दो पालियों में कक्षाएं संचालित होंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान संगीताचार्य जनपद के भजन शिरोमणि व बहुआयामी संगीत गुरू पंडित के डी शर्मा ने अपने संगतकर्ताओं के साथ सरस भजन संध्या में सभी को भावविभोर करते हुए तालियों के साथ झूमने पर मजबूर किया। वहीं भजन गायक राजा राजस्थानी व ईशा चौहान के भजनों और बिटिया यशश्वी सिंह के भावनृत्य में मंत्रमुग्ध हुए सभी श्रोता। कुलश्रेष्ठ मिश्रा ने तबले पर, गौरव दीक्षित ने ढोलक पर, ऑक्टोपैड पर मनीष तिवारी ने उत्कृष्ट संगत की। प्रियाकान्तु जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ शुभारम्भ समारोह। विशेष रूप से मुन्ना सिंह अवधूत, हरिओम सिंह, डॉ मनीष सिंह सेंगर, शोभा पांडेय, शालिनी श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह भदौरिया, संदीप पाल, अभिषेक शुक्ला, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार अवस्थी, अनुज त्रिपाठी आदि ने उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दीं।