दोनों ड्राइवर फरार अप्पे सवार दो गंभीर रूप से घायल दो चोटिल
प्रयागराज यमुनानगर मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के डेज मेडिकल तिराहे के नजदीक नारायण हाइट्स के सामने आज शनिवार की भोर में फूल से लदी अप्पे और गिट्टी से लदी ट्रक एक दूसरे के ओवरटेक के चक्कर में हादसे के शिकार हो दोनों पलट गए। बताते चलें कि अप्पे में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें फूल कारोबारी निवासी कपुरी थाना मेजा जनपद प्रयागराज श्याम बिहारी पुत्र स्वर्गीय सूर्यमणि ट्रक में लदी गिट्टी के नीचे दब जाने से दम घुटने पर काल के गाल में समा गया। चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ एकत्र हो गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने चार जेसीबी और एक हाइड्रोलिक मशीन की मदद से ट्रक को सीधा करवा कर गिट्टी में दबे श्याम बिहारी को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी दम घुटने से युवक की मौत हो चुकी थी। अप्पे में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है वही दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद अप्पे और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए।