देश

national

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा ट्रक व अप्पे पलटी फूल कारोबारी की मौके पर मौत

Saturday, April 1, 2023

/ by Today Warta



दोनों ड्राइवर फरार अप्पे सवार दो गंभीर रूप से घायल दो चोटिल

प्रयागराज यमुनानगर मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के डेज मेडिकल तिराहे के नजदीक नारायण हाइट्स के सामने आज शनिवार की भोर में फूल से लदी अप्पे और गिट्टी से लदी ट्रक एक दूसरे के ओवरटेक के चक्कर में हादसे के शिकार हो दोनों पलट गए। बताते चलें कि अप्पे में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें फूल कारोबारी निवासी कपुरी थाना मेजा जनपद प्रयागराज श्याम बिहारी पुत्र स्वर्गीय सूर्यमणि ट्रक में लदी गिट्टी के नीचे दब जाने से दम घुटने पर काल के गाल में समा गया। चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ एकत्र हो गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने चार जेसीबी और एक हाइड्रोलिक मशीन की मदद से ट्रक को सीधा करवा कर गिट्टी में दबे श्याम बिहारी को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी दम घुटने से युवक की मौत हो चुकी थी। अप्पे में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है वही दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद अप्पे और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'