मोहम्मद जमाल
उन्नाव। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दो वांछित व एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। रविवार को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सम्बन्धित अभियुक्त सतीष पुत्र राजेश रावत निवासी हसनापुर थाना हसनगंज, उन्नाव को कस्बा हसनगंज से तथा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त नरसिंह पुत्र जुगराम सिंह निवासी पंचमखेड़ा थाना हसनगंज उन्नाव को ग्राम पंचमखेड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं वारण्टी अजय पुत्र हरिशचन्द्र निवासी अमोइया थाना 15 अप्रैल को उसके घर के पास ग्राम अमोइयाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है।