देश

national

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनौरी बाजार में हुआ 108 बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

Thursday, April 6, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी 

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर मनौरी बाजार स्थित सिनेमा हाल के बगल में श्री 108 श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल मनौरी के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जय बजरंग भजन मंडल टीम के पंडित गिरीश तिवारी के मुखार बिंदु से 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया शिष्य मंडल के भक्तों द्वारा बिधि विधान से पूजा पाठ करके श्री हनुमान जी को मनाया गया । चालीसा पाठ समाप्ति के बाद केक काटकर जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी रखा गया व भंडारे प्रसाद का वितरण भी किया गया हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बाजार ,आसपास के भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भक्ति से मनौरी बाजार भक्ति मय हुआ और पूरे समय प्रभु श्री हनुमान के जयकारे लगते रहे श्री 108 श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल मनौरी के शिष्य रोहित(सोनू) केशरवानी ,बड़का केशरवानी ,अनेश चंद्र ,अनूप केशरवानी ,शब्बा केशरवानी जितेंद्र कुमार आदि भक्तो के नेतृत्व में कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'