राकेश केशरी
कौशाम्बी। पंइसा थाना क्षेत्र के तेलियन का पुरवा कैमा गांव में पट्टीदारों ने महिला से मारपीट की। बंटवारे की जमीन पर बालू रखने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तेलियन का पुरवा कैमा गांव की सुशीला देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पड़ोसी पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन बंटवारे के बाद उसने बालू मंगाकर रखवा दिया। इसी अदावत में दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो गई। आरोपित ने कहासुनी के बाद घर बाहर खड़ी महिला को पीट दिया। मारपीट का विरोध करने पर परिवार के खात्मे की धमकी दी। पड़ोसी के घर मारपीट देख गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपित रामसवांरी, उमेश, मनोज समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।