राकेश केशरी
कौशाम्बी। मंझनपुर के सदर तहसील के भैला मकदूमपुर गांव में सफाईकर्मी के नहीं आने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां कूड़ा-करकट से पट चुकी है। ऐसे में लोगों के घरों का गंदा पानी रास्ते में जमा रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लापरवाह सफाईकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बाजार गए युवक की बाइक चोरी कोतवाली के उमरा गांव का मिथलेश कुमार मंगलवार की शाम बाइक से स्थानीय बाजार गया था। सड़क किनारे बाइक खड़ी करने के बाद वह सामान की खरीदारी करने लगा। इसी दौरान चोरों ने बाइक पार कर दिया। थोड़ी देर बाद वह लौटा तो बाइक गायब देख सन्न रह गया। खोजबीन के बाद दूसरे दिन थाने पहुंच बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज।

Today Warta