देश

national

शौचालय में जड़ा ताला,खुले में शौच को मजबूर ग्रामीण

Monday, April 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

स्वच्छता पखवाड़ा में भी नहीं साफ हो सकी गाँव की गलियां

कौशाम्बी। सदर ब्लाक के मॉर्डन गांव टेनशाह आलमाबाद में सार्वजनिक शौचालय में जिम्मेदारों ने ताला जड़ दिया है। सार्वजनिक शौचालय में ताला बंद होने से ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है। साथ ही साफ सफाई के अभाव में गांव की गलियों में गंदगी पसरी हुई है। इसके अलावा मजरा मडुकी में सार्वजनिक शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि मॉर्डन गांव के विकास के नाम सरकारी खाजाना खाली हो गया है। मंझनपुर ब्लाक के टेनशाह आलमाबाद ग्राम पंचायत को विकसित करने के लिहाज से मॉर्डन गांव घोषित किया गया है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार ने लाखो रुपये का अतिरिक्त बजट दिया है। आरोप है कि अफसरों के गठजोड़ से प्रधान,सेक्रेटरी ने गांव में लूट मचा रखी है। ग्राम पंचायत में हर तरफ अव्यवस्थाओ का अम्बार है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण में जमकर खेल हुआ है। अब अपनी खामियों में पर्दा डालने के लिए जिम्मेदारों ने ताला जड़ दिया है। इससे लोगों को खुले में शौच को जाना पड़ रहा है। साथ ही मजरा मडुकी में अब तक सार्वजनिक शौचालय अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में हर तरफ गन्दगी पसरी हुई है, नालियां चोक है। कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण में भी खेल हो रहा है। केंद्र में मिट्टी पटाई के नाम लाखों रुपये मार्च में निकाल लिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अफसरों से किया है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी का कहना है कि ग्राम पंचायत में धांधली की शिकायत की शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'