देश

national

सांसद की नुक्कड़ सभाएं मतदाताओं को रिझाने में रही नाकाम

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



चायल, कौशांबी। नगर पंचायत चरवा के स्थानीय निकाय चुनाव में गुरुवार को सांसद विनोद सोनकर भाजपा प्रत्याशी दीपक पांडेय के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे।उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में कई नुक्कड़ सभाएं की। उनका भाषण लोगों ने ध्यान से सुना।मगर अफसोस यह है कि उनका भाषण मतदाताओं को रिझाने में पूरी तरह नाकाम रहा।पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर फैले आक्रोश से ब्राह्मण समाज चार खेमों में बंट गया है।भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ विद्रोही के रूप में कई उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार को हराने के लिए वह जी जान से जुटे हैं।यह बात पार्टी के आला पदाधिकारी व जिम्मेदार जानते हैं मगर वह कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशी दीपक पांडेय अपने वजूद को बचाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव वोटों से जीता जाता है पैसों के दम पर नहीं। लोगों का भाजपा प्रत्याशी के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।यह उनके पिछले प्रधानी कार्यकाल में हुई बदनामी का परिणाम है। ऐसे में देखना है कि 4 मई को होने वाले चुनाव में मतदाता किसे अपना अध्यक्ष चुनने में कामयाब होते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'