राकेश केशरी
कौशाम्बी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0 नि0) जयचन्द्र पाण्डेय ने जनपद में नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले कार्यालयों को नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहने के निर्देश दियें हैं, जिससे प्रत्याशियां को प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हों।

Today Warta