देश

national

चालबाज पड़ोसी ने युवक को लगाया सात लाख का चूना

Friday, April 7, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली के निधियावां गांव के एक युवक को चालबाज पड़ोसी ने सात लाख की चपत लगा दिया। एलआईसी में फिक्स डिपॉजिट कराने के लिए उसने रकम दिया था। रकम लेने के बाद आरोपित ने साथी के साथ मिल शेयर बाजार में रकम लगा दिया। इसके बाद दस साल में चार गुना रकम दिलाने की बात कही। समय पूरा होने के बाद उसने रकम मांगी तो आरोपित ने देने से इंकार कर दिया। थाने पहुंच पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। निधियावां निवासी बृज बिहारी ने बताया कि उसने वर्ष 2012 में गांव के ही सारंग पांडेय व रामलोचन पाल को सात लाख देकर चार लाख खुद के नाम व तीन लाख पत्नी के नाम एलआईसी में एफडी कराने के लिए दिया था। रकम लेने के बाद आरोपितों ने उसे दूसरी कंपनी को बांड थमा दिया। इस पर उसने विरोध किया तो कहा कि दस साल में यह कंपनी चार गुना रकम वापस करेगी। समय बीतने के बाद जब उसने बीमा की रकम वापस मांगी तो पहले आरोपितों ने आनाकानी किया। इसके बाद देने से इंकार कर दिया। पड़ोसी की चालबाजी से आहत युवक ने परिजनों को आपबीती बताई वह भी सन्न रह गए। पीड़ित ने थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'