राकेश केशरी
विद्यालय प्रांगण में संदिग्ध खुदाई देखकर प्रधानाचार्य ने पुलिस को किया सूचित
कौशाम्बी। संदिग्ध शव की आशंका होने पर थाना प्रभारी द्वारा स्कूल में खुदाई करवाई गई तो,एक कम्पनी का पाइप निकला। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर स्कूल बंद था और स्कूल का गेट भी बन्द था। शनिवार की सुबह स्कूल खुला तो शिक्षकों को स्कूल के अन्दर दरवाजे के पास इंटरलॉकिंग उखड़ी हुई और खुदाई के निशान मिले,इतने में उनको किसी अनहोनी की आशंका हुईं और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नजदीकी संदीपन घाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध स्थान पर खुदाई करवाई और खुदाई के बाद उस स्थान पर एक कम्पनी का पाइप निकला। इस प्रकरण से तरह-तरह की अफवाह फैल गई थी,की कोइलहा स्कूल में खुदाई से शव निकाला है। मगर ये पूरी तरह से झूठ था और अफवाह फैलाने से लोगो में तरह तरह की चर्चा हो रही थी। लेकिन खुदाई में सिर्फ गड्डे से कम्पनी का पाइप निकला है,जो पाइप लाइन बिछाने के लिए नीचे दबाया गया है। खुदाई के बाद वही के स्थानीय दो युवकों ने भी बताया की कल कुछ लोग पाइप खीच रहे थे, मगर स्कूल के अन्दर जाते नही देखा गया था।

Today Warta