राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खान का पुरवा निवासी दिनेश पुत्र ब्रम्हलोचन ने सरैया बाजार के समीप सीमेंट, सरिया की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुसे चोरों ने दो बंडल पाइप, 2 बंडल तार, 9 तसला के साथ संदूक में रखा 15000 रुपये पार कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित से तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।