देश

national

कृषि रक्षा इकाई में शार्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे मवेशी

Friday, April 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज थाने के पास स्थित कृषि रक्षा इकाई कार्यालय से सटे आवास व गोदाम में गुरुवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग जलती देख बगल में बंधी तीन मवेशियों को आनन-फानन में बाहर निकाला। इसके बाद हैंडपंप के पानी से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के दो घंटे बाद पहुंची। थाना के बगल में कृषि रक्षा इकाई का कार्यालय है। यहां पर कर्मचारी आवास व बीज गोदाम भी बना है। गुरूवार की देर रात पास में लगे ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट की चिंगारी से बगल में बने छप्पर में आग लग गई। देखते-देखते आग बगल स्थित कर्मचारी आवास तक पहुंच गई। आग देख आवास में मौजूद कर्मचारी राम प्रकाश शोर मचाते हुए बाहर निकला। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने तीन मवेशियों को आग से दूर करते हुए हैंडपंप के पानी से आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि पीपल का एक पेड़ भी जल गया। उधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंच सकी। इसे लेकर आवास परिसर के लोगों में नाराजगी दिखी। कृषि रक्षा इकाई इंचार्ज शिव शंकर ने बताया कि बीज गोदाम खाली थी। इससे कोई नुकसान नहीं सका। आवास में आग से कर्मचारी राम प्रकाश की गृहस्थी का सामान जला है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'