राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय मतदाताओं में मतदान के पहले ही हार जीत को लेकर बहस छिड़ गयी है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के गांवों में,शाम होते ही गांव के बड़े बुजुर्ग चुनाव माहौल का लुत्फ उठा रहे है। वही सियाशी सट्टेबाजों ने अपने चहेते प्रत्याशियों के ऊपर बाजी लगायी है। मतदान के पहले ही प्रत्याशियों के समर्थक अपने.अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे है। मंझनपुर मुख्यालय के चाय.पान की दुकान,होटल व गली,कूचों सभी जगहों पर लोग कौन किस पर भारी पड़ेगा बहस करते नजर आ रहे है। हर कोई अपना तर्क दे रहा है। कोई प्रथम वरीयता के आधार पर अपने चहेते प्रत्याशी के जीतने का दवा कर रहा है। इस गुटों में तो आम लोग तो शामिल ही है। लेकिन वहीं नगर पालिका में शामिल गांवों के राजनैतिक धुरन्धर भी बहस में हिस्सा लेते देखे जा रहे है। और जो शामिल नही हो रहे है। वह चुप चाप बहस का मजा ले रहा है। और इसी जद्दोजहद के बीच गांव में प्रत्याशियों की गाड़ी घुसने पर सभी लोग पार्टी के नेताओं से अपनी जेब गर्म कर प्रत्याशियों की खुशामद में उसी की जयकार करने लग रहे हैं,साथ ही उनके जाने के बाद पुन: राजनीतिक पारा गर्म होता नजर आ रहा है। जबकि मतदाताओं व प्रत्याशियों के चहेतों के बीच अपने-अपने प्रत्याशियों के वोटों की समीक्षा देर रात तक होती रहती है।