देश

national

युवा मोर्चा का मतदाता सम्मेलन आयोजित

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन जिला अध्यक्ष नितेश संज्ञा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुटता से निकाय चुनाव में फतह करने के टिप्स दिए। उन्होनें कहा कि सभी युवा एकजुटता से चुनावी समर के महासंग्राम में जुट जाए। यह चुनाव 2024 के विजय की तैयारी है। बैठक में मोनू पस्तोर, हरेंद्र बुंदेला, प्रियंक करोलिया, निशांत त्रिपाठी, सोमेश गुप्ता, प्रियांशी चतुर्वेदी, उदय, सचिन यादव, हरेंद्र, रविकांत पुरोहित, गौरव चतुर्वेदी, संस्कार योगी, ऋषि पारिया, आशुतोष कटारे, श्रेयांश नायक, कृष्णकांत तिवारी, निकेश साहू, ऋषि गोस्वामी, हर्ष पाठक, राजा प्रताप, अमन गंगेले, आकाश गुप्ता, मनीष बिलगैयां, निकेश साहू, गुड्डू कडेसरा, शिशुपाल पाल, नितिन कपूर, मिनि जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'