देश

national

आदर्श कॉलोनी पहुंच मार्ग अवैध कब्जे से हो रहा संकीर्ण

Monday, April 17, 2023

/ by Today Warta



40 फुट की सड़क रह गई 15 फीट की 

भू माफिया काट रहे चांदी, नगर निगम की मौन स्वीकृति से शहर में हो रहा कब्जे का खेल

कटनी । चांडक चौक से नई बस्ती रोड पर कई हॉस्पिटल एवं व्यवसायिक मार्केट हैं, इसी वजह से एक-एक इंच जमीन पर कब्जे की होड़ मची है, निगम के भृष्ट अधिकारियों की जेब गर्म करो और कर लो कब्जा, 40 फिट की सड़क को 15 फिट की बना दो या पूरी की पूरी निगल जाओ कोई बोलने वाला नहीं, कोई टोकने वाला नहीं। अगर किसी ने शिकायत की तो नोटिस- नोटिस खेलेंगे तब तक काम हो जाएगा, शासकीय जमीन निजी होकर सरहद के अंदर हो जाएगी और 15 फिट की सड़क में यातायात का दबाव कुछ और बढ़ जाएगा। हम बात कर रहे हैं चांडक चौक से नई बस्ती जाने वाली सड़क पर अवैध मैरिज गार्डन के बगल में बन रही बाउंड्रीवाल की, इससे कुछ ही दूरी पर एक अन्य बाउंड्रीवाल को सड़क 60 फिट छोड़कर बनाने के आदेश निगम द्वारा दिये गए थे तो उसी रोड पर किसी अन्य को रोड से सटाकर निर्माण की अनुमति किसने दी ? अगर नहीं दी तो कार्यवाही क्यों नहीं हो रही अवैध निर्माण के खिलाफ, रहवासियों की शिकायत के बाद भी।

वैसे भी इसी सड़क पर चल रहे एक अवैध मैरिज गार्डन के कारण शादी विवाह आदि के मौके पर गम्भीर मरीजों को लाने ले जानी वाली एम्ब्युलेंस को भी रास्ता नशीब नहीं होता फिर चाहे किसी की जान ही क्यों न चली जाए, जबकि उक्त सड़क पर कई प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक , मार्केट और कॉलोनियां स्थित है, सड़क पर वाहनों की बढ़ती संख्या और सिकुड़ती सड़क की सुध आखिर लेगा कौन ? जनप्रतिनिधियों को तो मानो शहर से कुछ लेना देना ही नहीं है, बातें बड़ी और काम कुछ भी नहीं। नगर निगम कटनी अपनी ही जमीनों का सीमांकन करवाने की जहमत तक उठाने को तैयार नहीं , अवैध कब्जे की मारी बेचारी सड़क सीमांकन के इंतजार में है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'