देश

national

किला शाही जामा मस्जिद के इमाम शफीक खान ने कुरान सुना कर पहला दौर मुकम्मल किया

Sunday, April 2, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव पवित्र महीना रमजान के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाही जामा मस्जिद किला मे तराबी का पहला दौर मुकम्मल हुआ । इस पवित्र रमजान के महीने में 30 रोज मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखते है व 30 दिन तराबी सुनते है इसी क्रम में मस्जिदों में कहीं-कहीं पर कुरान सुनने का दौर दो बार किया जाता है जिसमें शाही जामा मस्जिद किला पर 10 रोज का कुरान का पहला दौर मुकम्मल हुआ। किला शाही जामा मस्जिद के इमाम  शफीक खान ने कुरान सुना कर पहला दौर मुकम्मल किया । इसके उपरांत दुआ की गई जिसमे सब लोगो साथ अपने मुल्क हिन्दुस्तान के लिए अमन व चैन आपस मे भाईचारा बनाए रखने की दुआ की गई।  नात मे हाफिज निगार ने शमा बाधा एवं हाफिज शफीक खान बयान से लोगो के मुंह से सुब्हान अल्लाह की सदा मुलंद होने लगी । उसके बाद लोगो की भीड़ ने इमाम हाफिज़ शफीक खान को घेर कर मुलाकात करने लगे किसी ने पानी मे फूक डलाई तो किसी ने इनाम से नवाज़ा गया । शाही जामा मस्जिद के इमाम ने कमेटी के लोगो के लिए दुआ भी की।कमेटी के लोगो में तारिक शाह,आरिफ शाह,खालिद शाह, शरीफ, शारिब शाह, सिराज, ताजू,कज्जाफी, अकील, शफीक मास्टर , मोहम्मद अहमद लाला, काशिफ शाह, मोहम्मद अजीज़ जानू,शब्बू , लाले नेता , सलमान शाहिद,अशरफ,रौनक, समशाद, पप्पू,राशिद बाबा ,मोहम्मद इमरान खान मानू आदि लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'