देश

national

उन्नाव के परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क ने किया कमाल 45 विवादित जोड़ों को सकुशल कराई विदाई

Sunday, April 16, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 12, महिला थाना से 11, थाना दही से 06, थाना अजगैन से 05, थाना अचलगंज से 03, थाना असोहा, थाना बेहटा मुजावर व थाना सोहरामऊ से 02-02, थाना आसीवन, थाना बांगरमऊ, थाना बीघापुर व थाना बिहार से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे श्री रामशंकर वर्मा, डा0 मनीष सिंह सेंगर सहयोगी शिवेन्द्र सिंह बांगरमऊ हेल्प हेस्क से श्री अबसार अली खांन एंव डा सगीर अहमद खांन एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह, म0उ0नि0 भागीरथी ,म0हे0का0 मिथलेश वर्मा, म0हे0का0 संगीता वर्मा, म0हे0का0 सुरेखा शर्मा, म0आ0 दीक्षित यादव, म0आ0 अंशू त्यागी, म0आ0 आंचल चौहान, म0आ0 कु0 नीरज, म0आ0 रचना, म0आ0 कृषा गौतमी, म0आ0 गुड़िया, म0आ0 रोशनी कुमारी, म0आ0 शिखा सेंगर, म0आ0 शिवानी, म0आ0 तरुण, म0आ0 प्रीती यादव, म0आ0 पूजा यादव, म0आ0 पूजा, म0आ0 कमलेश कुमारी, म0आ0 साधना, म0आ0 माण्डवी सिंह, म0आ0 अंजुला त्रिपाठी,म0आ0 अंशू रानी का विशेष योगदान रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'