मोहम्मद जमाल
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत 14वा सुखदेव प्रसाद गुप्ता अंडर 16 जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच आशा हॉस्पिटल और जग्गू इलेवन के मध्य खेला गया जो कि आशा हॉस्पिटल की टीम ने बड़ी आसानी से 80 रनों से जीत लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आशा हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 24 ओवरों में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई आशा हॉस्पिटल की ओर से शिवम वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 64 रन बनाए जिसमें की 10 खूबसूरत चौके शामिल है इसके अलावा कप्तान फैजान ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें कि 7 चौके शामिल हैं जग्गू इलेवन की ओर से नवरत्न राजपूत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा उज्जवल, आर्यन, और मानविक ने दो-दो विकेट प्राप्त कि जवाब में बैटिंग करने उतरी जग्गू इलेवन की पूरी टीम ने प्रदुमन की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और मात्र 73 रनों पर ऑल आउट हो गई प्रदुमन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए इसके अलावा अनुराग पाल और आकाश तिवारी ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट प्राप्त किए जग्गू इलेवन की ओर से आनंद ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जिसमें कि 3 चौके शामिल हैं इसके अलावा उज्जवल ने 17 रनों का योगदान दिया मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पीके मिश्रा ने शुभारंभ किया मैच के दौरान नवीन सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव डॉ बी के सिंह, जाफरी,मंसूर खान, अबरार अहमद, राकेश अस्थाना, मंजू लता अवस्थी, अभिनव त्रिपाठी, राजेश चौधरी आदि लोगों ने इस मैच का आनंद लिया आज के मैच की अंपायरिंग शिशिर बाजपेई और संदीप यादव ने और स्कोरिंग राजकिशोर ने की इस प्रतियोगिता का चौथा मैच यूथ क्रिकेट क्लब और न्यू हर्षा ट्रेडर्स के मध्य खेला जाएगा दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में खेला जाएगा।