देश

national

मोहान व कई गांवो से लोग बिजली पासी राज्यारोहण के लिए रवाना हुए

Thursday, April 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

क्षेत्र से मोहान सहित आसपास गांवो से महराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति के  सैकड़ों सदस्य,पदाधिकारी लखनऊ में आयोजित महाराजा बिजली पासी के राज्यारोहण कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।राज्यारोहण कार्यक्रम के मुख्य अथिति शहरी कार्य  राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह रहे। मंत्री ने पासी समाज को शिक्षा पर जोर देने के साथ समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर कर एक जुट होकर व्यवसाय व अन्य क्षेत्र में बढ़ने का प्रयास करने  लिए आवाह्न किया।उन्होने समाज को नशा मुक्त होने के लिए जोर दिया। विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि पासी को विवादो से दूर होकर विकास की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।तथा उन्होंने विधायक निधि से दस लाख पुस्तकालय और 2 लाख निजी धन से कुलर,पंखा आदि के लिए देने के लिए घोषणा की। कार्यक्रम के लिए मोहान तिराहे से समिति के राष्टीय अध्यक्ष डाक्टर मोहन लाल पासी,अजय रावत,बालक राम,राकेश रावत,बाबू लाल रावत, सत्रोहन सहित सैकड़ों लोग गाड़ियों से रवाना हुए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'